HomeShare Marketघाटे से अब मुनाफे में आ गई यह कंपनी, रतन टाटा का...

घाटे से अब मुनाफे में आ गई यह कंपनी, रतन टाटा का है बड़ा दांव

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज कारोबारी रतन टाटा समर्थित ब्रोकिंग फर्म अपस्टॉक्स (Upstox) घाटे से अब मुनाफे में आ गई है। बीते वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ रवि कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का परिचालन राजस्व 40 प्रतिशत बढ़ चुका है। सीईओ ने कहा कि कंपनी के पास अब करीब 1,000 करोड़ रुपये की नकदी है। सीईओ के मुताबिक टाइगर ग्लोबल कंपनी के बाहरी निवेशकों में है। कंपनी का लक्ष्य अगले पांच-छह वर्षों में अपना ग्राहक आधार 10 गुना बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने का है।
    
2009 में बनी थी Upstox 
बता दें कि इस ब्रोकिंग फर्म को 2009 में स्थापित किया गया था। कंपनी के इस समय देशभर में 1.1 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत ग्राहक दूसरी श्रेणी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हैं और 70 प्रतिशत ग्राहक पहली बार निवेशक बने हैं। सबसे ज्यादा ग्राहक, मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद, नासिक और नागपुर में हैं।

हर दिन रॉकेट की तरह बढ़ रहा ₹27 का यह सस्ता शेयर, भाव में तेजी देख BSE भी हैरान

भारत के कारोबार पर जोर
पिछले 18 महीनों में Upstox ने भारतीय बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित किया है और भारत के भीतर अपने कारोबार के विकास को प्राथमिकता देने के लिए अमेरिका में अपनी विस्तार योजनाओं को रोक दिया है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय आबादी का केवल मामूली हिस्सा, जो 5% से भी कम है, शेयरों में निवेश करता है। यह बताता है कि भारतीय बाजार में कितना क्षमता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular