ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है। इस बीच, बाजार में लिस्टेड कंपनी IFL Enterprises ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के इस ऐलान के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव रहा और कारोबार के अंत में यह 0.52% लुढ़क कर 153.80 रुपये पर बंद हुआ।
क्या है ऐलान: IFL Enterprises ने बीएसई को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके अलावा 1:4 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी गई है। मतलब ये कि हर चार मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी गई है। कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तिथि बोर्ड द्वारा तय की जाएगी।
IFL Enterprises ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट का मकसद लिक्विडिटी बढ़ाने, शेयरधारक बेस को विस्तार करने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अधिक किफायती बनाना है। फर्म ने कहा कि वह बोर्ड बैठक की तारीख से दो महीने के भीतर बोनस शेयर क्रेडिट/डिस्पैच करेगी।
बता दें कि IFL Enterprises अधिग्रहण, शेयरों, स्टॉक, बॉन्ड आदि की ट्रेडिंग में शामिल है। यह सभी प्रकार के कपड़ों और अन्य समान उत्पादों का व्यवसाय भी करती है।
घाटे में है कंपनी: कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 0.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 2.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं, बिक्री में भी कमी आई है।