HomeShare Marketघाटे में चल रही कंपनी ने किया मालामाल, रॉकेट बन गया स्टॉक,...

घाटे में चल रही कंपनी ने किया मालामाल, रॉकेट बन गया स्टॉक, निवेशक गदगद 

ऐप पर पढ़ें

Reliance Infrastructure share: अनिल अंबानी की घाटे वाली कंपनी के शेयर पिछले दो कारोबारी दिन से रॉकेट बने हुए हैं। यह शेयर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance infra share) का है। Reliance infra के शेयर आज सोमवार को 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 136.55 रुपये पर पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को भी यह शेयर 9% तक चढ़ गया था। कंपनी का मार्केट कैप 136.55 करोड़ रुपये है। वहीं, इसने 2 सितंबर 2022 को 201.35 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर का 52 वीक हाई लेवल है। वहीं, 20 जून 2022 को शेयर ने 81.10 रुपये के 52 वीक लो लेवल को टच किया था।

दिसंबर तिमाही के नतीजे
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का घाटा दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 267.46 करोड़ रुपये था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 125.56 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 में कंपनी की बिक्री 4,085.82 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 2.76% कम है। दिसंबर 2021 में 4,201.99 करोड़ रुपये की बिक्री थी।

 1 मार्च को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, ग्रे मार्केट में जबरदस्त मांग, टाटा-महिंद्रा हैं ग्राहक

कंपनी के शेयरों का हाल
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने पिछले पांच कारोबारी दिन में 7 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक महीने में 8% से ज्यादा चढ़ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 25.76% और पिछले दो साल में शेयर लगभग 300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular