ऐप पर पढ़ें
Tata Stock to buy: शेयर बाजार रिकवरी के ट्रैक पर लौट रहा है। इसका असर टाटा ग्रुप (Tata group) की लिस्टेड कंपनी टाटा स्टील पर भी देखने को मिला है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर (Tata steel) भाव 2.20% चढ़कर 106.95 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इस शेयर का भाव 107.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,30,691.92 करोड़ है। बता दें कि इस शेयर ने 6 अप्रैल, 2022 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 138.63 रुपये और 23 जून, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 82.71 रुपये को टच किया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
IIFL सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक इस शेयर को 100 रुपये पर स्ट्रॉंग सपोर्ट मिल रहा है। यह आने वाले दिनों में 115-120 रुपये तक जा सकता है। इस स्टॉक को 100 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बाय रेटिंग दी है।
वहीं, आनंद राठी ने टाटा स्टील के लिए 133 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा स्टील प्रति वर्ष 34 मिलियन टन की वार्षिक क्रूड स्टील क्षमता वाली ग्लोबल स्टील कंपनियों में से एक है और दुनिया भर में इसकी मौजूदगी है। भारत में निर्यात शुल्क लगने के बाद स्टील की कीमतों में सुधार का टाटा स्टील पर भी असर दिखा है।
Tips2trade के अभिजीत ने कहा कि निकट अवधि में यह शेयर 122-128 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है। हालांकि, जीसीएल के सीईओ रवि सिंघल स्टॉक में गिरावट का अंदेशा लगा रहे हैं। रवि सिंघल के मुताबिक टाटा स्टील का स्टॉक 121 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 95 रुपये तक लुढ़क सकता है।
₹755 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- जल्द मिल जाएगा जबरदस्त मुनाफा
घाटे में है कंपनी
बीते दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2,502 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। टाटा स्टील का कहना है कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)