हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी HDFC लिमिटेड ने भी लोन पर ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। HDFC लिमिटेड ने अपनी मानक उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे बैंक के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा। HDFC लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह बढ़ोतरी नौ मई से प्रभावी होगी।
नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें उनकी साख एवं ऋण राशि के आधार पर सात फीसदी से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं। इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत है। अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात करें तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
एचडीएफसी ने मई की शुरुआत में भी अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.05 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे मौजूदा कर्जदारों के लिए कर्जों की मासिक किस्त (ईएमआई) महंगी हो गई थी।
ये पढ़ें-Twitter की डील पर नया अड़ंगा, Elon Musk के खिलाफ मुकदमा, 2025 तक रोक की मांग
इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई अन्य ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसी के बाद लगातार बैंकों की ओर से यह फैसला लिया जा रहा है।