Share Market Live: 15 अगस्त को जहां घरेलू शेयर बाजार बंद रहे वहीं] अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी। यही नहीं अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कई दिनों से गुलजार हैं। 15 अगस्त के दिन जब घरेलू शेयर बाजार बंद थे तो वॉल स्ट्रीट जनरल का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 151 अंक ऊपर 33912 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 5 कारोबारी दिन में इसने 1105 अंकों की छलांगा लगाई है।
₹43.80 से 7324% उछल कर 3252 रुपये पर पहुंच गया बिगबुल का यह पसंदीदा स्टॉक
वहीं, नैस्डैक भी 80 प्वाइंट ऊपर 13128 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। इसने भी 5 दिनों में 4.54 फीसद या 570 अंकों की उड़ान भरी है। जबकि, सोमवार को करीब 17 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने वाले एसएंडपी ने 5 दिन में 3.97 फीसद या 164 अंक की उछाल दर्ज की है।
सुजलॉन को आरईसी के 3,000 करोड़ रुपये के पुनर्वित्त से वित्तीय संकट खत्म होने का भरोसा
पवन टरबाइन निर्माता कंपनी, सुजलॉन समूह का मानना है कि आरईसी के नेतृत्व में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण पुनर्वित के साथ उसकी वित्तीय कठिनाइयां दूर होंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुणे स्थित यह कंपनी कभी अपने 6,500 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का भुगतान करने को लेकर जूझ रही थी, लेकिन बेहतर ऑर्डर बुक, व्यवसाय की बेहतर संभावना और सरकार की अनुकूल नीतियां कंपनी को राहत प्रदान करेंगी।