ऐप पर पढ़ें
घरेलू शेयर मार्केट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को बढ़तके साथ बंद हुए। आज बीएसई और एनएसई में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आज आपकी लिए इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति क्या होनी चाहिए, इसमें हेल्प कर रही हैं ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख। उनका मानना है कि निफ्टी का 18,350 के स्तर से ऊपर क्लोज होना आगे और मजबूती का संकेत देता है।
छोटे शेयर का बड़ा कमाल: 3 महीने में ₹4.90 से 66.75 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, आज ऑल टाइम हाई पर
इन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी का मनोवैज्ञानिक 44,000 के स्तर से ऊपर बंद होना सकारात्मक ट्रेडिंग और विस्तार का संकेत देता है। आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर वैशाली पारेख ने खरीदने के लिए तीन शेयरों बैंक ऑफ बड़ौदा, जीएनएफसी और बीईएमएल की सिफारिश की है। यहां हम इन इंट्राडे स्टॉक के संबंध में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)