HomeShare Marketग्रे मार्केट में ₹102 के प्रीमियम पर भाव, आज से खुला IPO,...

ग्रे मार्केट में ₹102 के प्रीमियम पर भाव, आज से खुला IPO, प्राइस बैंड 301 से ₹317, क्या आप लगाएंगे दांव?

ऐप पर पढ़ें

Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड लिमिटेड का आईपीओ (IPO) आज 4  जुलाई से खुल रहा है। ज्वेलरी ब्रांड के इस इश्यू में निवेशक 6 जुलाई 2023 पैसे लगा सकते हैं। सोने और हीरे के आभूषण विक्रेता कंपनी ने सेनको गोल्ड आईपीओ की कीमत ₹301 से ₹317 प्रति इक्विटी शेयर तय की है। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे। अगर आप इस आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में…

1. क्या चल रहा जीएमपी: बाजार जानकारों के अनुसार, सेनको गोल्ड के शेयरों ने गैर-सूचीबद्ध शेयर बाजार में कारोबार करना शुरू कर दिया है और आभूषण कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज ₹102 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

2. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 तय किया गया है। सेनको गोल्ड आईपीओ 4 जुलाई 2023 से 6 जुलाई 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा।

₹49 के एनर्जी शेयर ने दिया 502% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- अब ₹430 पर जाएगा भाव, खरीदो

3. सोने और हीरे के आभूषण कंपनी अपने इश्यू के जरिए 405 करोड़ रुपये जुटाएगी। एक बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकेगा और आईपीओ के एक लॉट में 47 कंपनी के शेयर शामिल होंगे।

4. सेनको गोल्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद, शेयर आवंटन 11 जुलाई 2023 को होने की सबसे अधिक संभावना है। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

5. इश्यू बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है और शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 14 जुलाई 2023 है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular