HomeShare Marketग्रे मार्केट में तूफान मचा रहा यह IPO, बंपर लिस्टिंग की उम्मीद...

ग्रे मार्केट में तूफान मचा रहा यह IPO, बंपर लिस्टिंग की उम्मीद से निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Vinsys IT Services care IPO: अगर आप आईपीओ पर दांव लगाकर कमाई करने का इरादा रखते हैं तो आपके लिए एक मौका है। दरअसल, बीते एक अगस्त को Vinsys आईटी सर्विसेज केयर का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट के हिसाब से देखें तो आईपीओ लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मालामाल कर सकता है।

क्या है डिटेल: आप Vinsys आईटी सर्विसेज केयर के आईपीओ पर 4 अगस्त 2023 तक दांव लगा सकते हैं। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹121-₹128 है। यह एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। ग्रे मार्केट में ₹70 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 198 रुपये पर होने की संभावना है।

आईपीओ पूरी तरह से 38.94 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है, जो कुल मिलाकर ₹49.8 करोड़ तक है। निवेशक एक लॉट में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं, अलॉटमेंट संभवतः 9 अगस्त को किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख 14 अगस्त हो सकती है।

बता दें कि Vinsys आईटी सर्विसेज, स्किल और सर्टिफिकेटेशन सर्विसेज का एक लीडिंग प्रोवाइडर है। कंपनी विंसिस ग्रुप का एक हिस्सा है। फिलहाल, समूह में भारत में काम करने वाली आठ इकाइयां शामिल हैं, साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका और मध्य पूर्वी देशों में उपस्थिति है।

RELATED ARTICLES

Most Popular