HomeShare Marketग्रे मार्केट में जलवा बिखेर रहा यह IPO, कल अलॉटमेंट, आपने लगाया...

ग्रे मार्केट में जलवा बिखेर रहा यह IPO, कल अलॉटमेंट, आपने लगाया है दांव?

ऐप पर पढ़ें

Jupiter life line IPO: बीते कुछ दिनों से कई ऐसे आईपीओ आ चुके हैं जिन्होंने शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही धमाल मचा दिया है। वहीं, कुछ आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसा ही एक आईपीओ ज्यूपिटर लाइफ लाइन का है। इस आईपीओ का अलॉटमेंट कल यानी 13 सितंबर को होने की उम्मीद है। आइए जान लेते हैं कि ग्रे मार्केट के आधार इस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग कितने रुपये पर होने की उम्मीद है। 

ग्रे मार्केट में जलवा: ग्रे मार्केट में ज्यूपिटर लाइफ लाइन के आईपीओ का प्रीमियम 250 रुपये है। इसका इश्यू प्राइस 735 रुपये था। इस लिहाज से देखें तो शेयरों की लिस्टिंग  ₹985 (₹735 + ₹250) रुपये पर हो सकती है। यह 35% से ज्यादा प्रीमियम को दिखाता है। लिस्टिंग की यह अनुमानित कीमत प्रीमियम और इश्यू प्राइस को जोड़कर रखी गई है।

अलॉटमेंट कैसे चेक करें: इस आईपीओ के अलॉटमेंट की तिथि 13 सितंबर 2023 यानी कल है। अगर आपने दांव लगा रखा है तो bseindia.com या KFin Tech वेबसाइट – kosmic.kfintech.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैन कार्ड का नंबर एंटर करना होगा। अगर अलॉटमेंट हुआ होगा, तो स्क्रीन पर दिख जाएगा। वहीं, मैसेज या मेल के जरिए भी जानकारी मिल जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular