ऐप पर पढ़ें
IPO: मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड (Jupiter Life Line Hospitals) के IPO की लिस्टिंग का ऐलान हो गया है। BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ज्यूपिटर हॉस्पिटल के शेयर 18 सितंबर 2023 को स्पेशल प्री-ओपेन सेशन में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगी। इस बीच ज्यूपिटर हॉस्पिटल आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट बुलिश है। मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, ज्यूपिटर हॉस्पिटल के शेयर आज ग्रे मार्केट में 250 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
कुछ ऐसा रहा ग्रे मार्केट परफॉर्मेंस
मार्केट ऑब्जर्वर ने कहा कि जुपिटर हॉस्पिटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज रुपये 250 है। यह इसके शुक्रवार के जीएमपी से 20 रुपये अधिक है। दूसरी ओर मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, जुपिटर हॉस्पिटल आईपीओ के के लिए ग्रे मार्केट के सेंटिमेंट में तेजी आई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि निफ्टी और सेंसेक्स दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
34 पर्सेंट प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग
अगर आज के ग्रे मार्केट परफॉर्मेंस के हिसाब से देखा जाए तो ज्यूपिटर हॉस्पिटल आईपीओ की लिस्टिंग लगभग ₹985 (₹735 + ₹250) पर हो सकती है। बता दें कि ज्यूपिटर हॉस्पिटल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹695 से ₹735 प्रति इक्विटी शेयर है। ग्रे मार्केट के लिहाज से देखें तो ज्यूपिटर हॉस्पिटल का शेयर सोमवार को 34 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।