HomeShare Marketग्रीन एनर्जी को लेकर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- भारत की क्षमता...

ग्रीन एनर्जी को लेकर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- भारत की क्षमता ‘सोने की खदान’ से कम नहीं

ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश आमंत्रित करते हुए गुरुवार को कहा कि रेन्यूवबल एनर्जी के मामले में देश की जो क्षमता है वह ”सोने की खदान” से कम नहीं है। आम बजट 2023-24 में ग्रीन ग्रोथ को लेकर की गईं विभिन्न घोषणाओं के संबंध में एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं सभी हितधारकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं।”

ये 5 कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में सौर, पवन ऊर्जा और बायोगैस जैसी रेन्यूवेबल एनर्जी की संभावनाएं किसी सोने की खदान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान बायो-फ्यूल पर केंद्रित है और निवेशकों के लिए अपार अवसर खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत ने दस फीसदी एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित तारीख से पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया है और यही नहीं, 40 फीसदी नॉन फोसिल ऑयल क्षमता का लक्ष्य तय तारीख से नौ साल पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से जितने भी बजट आए उनमें न केवल वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखा गया, बल्कि नए दौर के सुधारों को भी आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिवर्ष 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत प्राइवेट सेक्टर को 19,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है।

आम बजट में वाहनों को कबाड़ में बदलने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने और 15 वर्ष से भी पुराने करीब तीन लाख सरकारी वाहनों को कबाड़ में बदलने के निर्णय का भी उन्होंने इस वेबिनार में जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को बैटरी भंडारण क्षमता बढ़ाकर 125 गीगावॉट करनी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular