HomeShare Marketगौतम अडानी पर एक और खुलासा, नहीं हैं इन 2 कंपनियों के...

गौतम अडानी पर एक और खुलासा, नहीं हैं इन 2 कंपनियों के असली मालिक, पिछले साल खरीदी थी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Latest News: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। खबर है कि अडानी ग्रुप ने पिछले साल जिन दो सीमेंट कंपनियों (अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी) का अधिग्रहण किया था उसके असली मालिक गौतम अडानी नहीं हैं। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का मालिकाना हक विनोद अडानी के पास है, जो गौतम अडानी के भाई हैं।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने स्पष्ट किया है कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स का कारोबार विनोद अडानी द्वारा नियंत्रित एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के अधीन आता है। इसका मतलब है कि गौतम अडानी का सीमेंट कंपनी के कारोबार पर सीधा कंट्रोल नहीं है। आपको बता दें कि बीते साल अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड के अधिग्रहण का ऐलान किया था। हालांकि, डील के वक्त भी समूह ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट का जिक्र किया था। ये डील स्विस कंपनी होल्सिम के साथ की गई थी।

₹30 लाख की नौकरी छोड़ समोसा बेच रहा ये कपल, हर दिन हो रही ₹12 लाख की कमाई

इस अधिग्रहण का कुल मूल्य 6.50 अरब डॉलर है। यह अडानी समूह का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इसके साथ ही यह देश के मैन्युफैक्चरिंग और मैटेरियल कैटेगरी में अबतक का सबसे बड़ा विलय व अधिग्रहण सौदा है। फिलहाल अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त रूप से स्थापित क्षमता 6.75 करोड़ टन सालाना है।

विनोद अडानी पर भी लगे हैं आरोप
बीते जनवरी महीने में हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में कहा गया था-हमें विनोद अडानी और सुबीर मित्रा (अडानी निजी परिवार कार्यालय के प्रमुख) से जुड़ी कम से कम 38 मॉरीशस की संस्थाएं मिलीं। हमने विनोद अडानी से जुड़ी संस्थाओं को साइप्रस, यूएई, सिंगापुर और विभिन्न कैरिबियाई द्वीपों जैसे अन्य टैक्स हेवन में भी पाया गया।

 एक ऑर्डर ने इस शेयर को बना दिया रॉकेट, 94 रुपये पर पहुंचा भाव

जनवरी में आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
बता दें कि हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी। इसमें गौतम अडानी और अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में हेरफेर, टैक्स चोरी समेत कई गंभीर आरोप  लगाए गए थे। हालांकि, अडानी समूह इन आरोपों पर लगातार अपनी सफाई देते रहे और इसे निराधार बताया। बावजूद इस रिपोर्ट से गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान हुआ और उनके शेयरों की कीमत 82 पर्सेंट तक डाउन हो गई थी। वे अरबपतियों कि लिस्ट में भी लगातार पिछड़ते चले गए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular