HomeShare Marketगौतम अडानी ने पैसा जुटाने के लिए उठाया बड़ा कदम, पहली बार...

गौतम अडानी ने पैसा जुटाने के लिए उठाया बड़ा कदम, पहली बार कर सकते हैं ये काम

एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) पहली बार इंडीविजुअल इनवेस्टर्स (व्यक्तिगत निवेशकों) को बॉन्ड बेचकर पैसा जुटाने की योजना बना रहे हैं। कोयला से लेकर पोर्ट तक के कारोबार में सक्रिय गौतम अडानी से पिछले कुछ साल में डेटा सेंटर्स, सीमेंट और एल्युमिना में अपना बिजनेस बढ़ाया है। रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज बॉन्ड्स की पब्लिक सेल से जुड़ी योजना पर काम कर रही है। केयर रेटिंग के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज 10 अरब रुपये के बॉन्ड बेच सकती है। केयर रेटिंग्स ने इस संभावित इश्यू को A+ स्कोर दिया है।  

केयर रेटिंग के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज 10 अरब रुपये (121 मिलियन डॉलर) के बॉन्ड बेच सकती है। कंपनी बॉन्ड को सार्वजनिक करेगी। बता दें कि कंपनियां फंड जुटाने के लिए जिस तरह से लोन लेती हैं, ठीक उसी तरह बॉन्ड भी पैसा जुटाने का एक जरिया है।

साल 2022 में इन 5 डिफेंस स्टॉक ने लगाई लम्बी छलांग, मुश्किल दौर में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

गौतम अडानी अपने बिजनेस को तेजी से विस्तार दे रहे हैं। अलग-अलग सेक्टर में अडानी ग्रुप नए-नए अधिग्रहण कर रहा है। हाल के सालों में पोर्ट, पॉवर प्लांट जैसे परंपरागत बिजनेस को बरकरार रखते हुए नए सेक्टर में समूह तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बता दें, पिछले महीने रेटिंग एजेंसी CreditSights ने अडानी समूह को लेकर काफी चिंताएं व्यक्त की थी। जिसके बाद अडानी समूह की कई कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट आई थी। 

पिछले एक महीने के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर रिकॉर्ड हाई से 15 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गए हैं। बता दें, कंपनी की तरफ से बॉन्ड बेचने की खबर तब आई है, जब रेटिंग एजेंसी CreditSights ने अडानी ग्रुप के आंकड़ों में कुछ सुधार किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular