HomeShare Marketगौतम अडानी की कंपनी को NTPC से मिले कॉन्ट्रैक्ट, 6000 करोड़ से...

गौतम अडानी की कंपनी को NTPC से मिले कॉन्ट्रैक्ट, 6000 करोड़ से ज्यादा की है डील

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अडानी एंटरप्राइजेज को कोल इंपोर्ट के लिए कई सारे कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। यह डील 6,585 करोड़ रुपये की है। इसके तहत एनटीपीसी के लिए गौतम अडानी समूह की कंपनी 6.25 मिलियन टन कोयले का आयात करेगी।

एनटीपीसी ने 6 टेंडर रखी: बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक एनटीपीसी ने छह अलग-अलग टेंडर रखी थी। कंपनी की टेंडर के लिए अहमदाबाद स्थित आदि ट्रेडलिंक, चेन्नई स्थित चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स और दिल्ली स्थित मोहित मिनरल्स लिमिटेड के साथ-साथ अडानी एंटरप्राइजेज ने बोली लगाई। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज ने बोली जीत ली है।

यह पहली बार नहीं है जब अडानी एंटरप्राइजेज ने एनटीपीसी से बोली जीत ली है। इससे पहले मार्च माह में कोयला संकट शुरू हुआ तब एनटीपीसी ने 5.75 मीट्रिक टन कोयले के आयात के लिए पांच ट्रेंडर जारी की थी और सभी की बोली अडानी एंटरप्राइजेज ने जीत हासिल की। इसकी रकम 8,422 करोड़ रुपये थी। 

एनटीपीसी के अधिकारियों ने पहले कहा था कि आयातित कोयला इंडोनेशिया से आएगा और एनटीपीसी ऑस्ट्रेलिया से आयात करने पर विचार नहीं कर रही है।

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-बिड़ला ग्रुप की कंपनी बांटेगी शेयर का बोनस, 1100 रुपये के पार है भाव

आपको बता दें कि अडानी समूह की कंपनी ऑस्ट्रेलिया में कारमाइकल कोल माइन का संचालन करती है। इस कोल माइन की क्षमता 10 एमटी प्रति वर्ष है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular