गौतम अडानी (Gautam adani) अब उत्तर प्रदेश पर बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप यूपी में 70,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगा। इसकी जानकारी गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 (Uttar Pradesh Investors Summit 2022) में दी है। उन्होंने कहा, “हम राज्य में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं। हम इस निवेश से 30,000 से अधिक रोजगार सृजित करने की उम्मीद करते हैं।” बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
क्या कहा गौतम अडानी ने?
गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि अडानी समूह उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 30,000 नौकरियां पैदा होंगी। अडानी यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे थे, जो कि लखनऊ में हो रहा है। गौतम अडानी ने यह भी कहा कि अडानी समूह राज्य में सड़क और परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास में 24,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें-480 रुपये पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग