ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भाई राजेश अडानी ने अडानी समूह (Adani Group) की कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। गौतम अडानी और राजेश अडानी ने पिछले दिनों अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 3.39 पर्सेंट घटाई है और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में उनकी हिस्सेदारी अब 69.23 पर्सेंट रह गई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को बीएसई में 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले कुछ दिन में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है।
अडानी ट्रांसमिशन में भी घटाई अपनी हिस्सेदारी
गौतम अडानी और उनके भाई राजेश अडानी ने अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ट्रांसमिशन में उन्होंने 2.55 पर्सेंट हिस्सेदारी घटाई है और अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 71.65 पर्सेंट रह गई है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले दिनों अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। यह डिवेलपमेंट उसी के बाद सामने आया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सोमवार को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 780.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- YES Bank से SBI को तगड़ा रिटर्न, 12600 करोड़ रुपये का हुआ फायदा!
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5 दिन में 90% तक तेजी
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में अच्छी तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 28 फरवरी 2023 को बीएसई में 1113.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को दिन के कारोबार के दौरान 2135 रुपये तक के हाई पर पहुंच गए। अगर इस लेवल से देखें तो कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 90 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सोमवार 6 मार्च को 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ₹1500 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, कभी ₹15 था भाव, एक्सपर्ट बुलिश
एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने बेचे हैं करीब 21 करोड़ शेयर
एस बी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने गुरुवार को ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के करीब 21 करोड़ शेयर बेचे हैं। अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ट्रांसमिशन के 2.84 करोड़ शेयर लिए हैं। यह शेयर 668.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सोमवार को 780.90 रुपये पर बंद हुए हैं। जीक्यूजी ने 1410.86 रुपये प्रति शेयर के दाम पर अडानी एंटरप्राइजेज के 3.87 करोड़ शेयर खरीदे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार 6 मार्च को 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं।
जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स के 8.86 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह शेयर 596.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर सोमवार 6 मार्च 2023 को बीएसई में 690.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इनवेस्टमेंट फर्म अडानी ग्रीन एनर्जी के 5.56 करोड़ शेयर 504.60 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार को 590.10 रुपये पर बंद हुए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।