HomeShare Marketगौतम अडानी अब हेल्थकेयर सेक्टर में आजमाएंगे हाथ, इस कंपनी के जरिए...

गौतम अडानी अब हेल्थकेयर सेक्टर में आजमाएंगे हाथ, इस कंपनी के जरिए करेंगे कारोबार 

देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अब हेल्थकेयर (Healthcare) सेक्टर में उतरने जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा उन्होंने एक कंपनी भी बना ली है। बता दें, दो दिन पहले ही अडानी समूह की तरफ से एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के अधिग्रहण की घोषणा की घोषणा हुई थी। अडानी ग्रुप लगातार नए बिजनेस में हाथ आजमा रहा है। पहले डाटा सेंटर्स, डिजिटल सर्विस, मीडिया, सीमेंट और अब अडानी ग्रुप ने हेल्थकेयर सेक्टर में उतरने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ेंः एलपीजी सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, चेक करें आज कितना हुआ महंगा 

अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड के जरिए होगा कारोबार

बुधवार, 17 मई 2022 को एक्सचेंज को दी जानकारी में अडानी समूह ने बताया है कि कंपनी, अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड (AHVL) के जरिए हेल्थ सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करेगी। इस पर पूरा मालिकाना हक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का होगा। अडानी समूह ने एक्सचेंज ने दी जानकारी में कहा है, ‘कंपनी की अथाॅराइज्ड और पेड कैपिटल 1,00,000-1,00,000 लाख रुपये की होगी।’

कौन-कौन सा काम करेगी कंपनी? 

अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड (AHVL) हेल्थकेयर से जुड़ी गतिविधियां, हेल्थ टेक से जुड़ी सुविधाएं, रिसर्च सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित कारोबार का संचालन करेगी। बता दें, होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी-अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास हो गया है। यह डील लगभग 10.5 बिलियन डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई थी। गौतम अडानी इसी साल एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अशोक नेट वर्थ 107 अरब डाॅलर है। 

संबंधित खबरें

अडानी समूह की ये कंपनियां हैं स्टाॅक मार्केट में लिस्ट 

अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स और अडानी विल्मर सहित 6 कंपनियां अडानी समूह की स्टाॅक मार्केट में इस समय लिस्ट हैं। अडानी विल्मर ने साल 2022 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट के बाद फिर से सुधार देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular