HomeShare Marketगो फर्स्ट के उड़ान की तैयारी में DGCA, दो दिन चलेगा स्पेशल...

गो फर्स्ट के उड़ान की तैयारी में DGCA, दो दिन चलेगा स्पेशल ऑडिट, डेट का ऐलान

ऐप पर पढ़ें

स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन गो फर्स्ट की उड़ानें बहाल करने की तैयारियों के आकलन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय DGCA ने ऑडिट डेट का ऐलान कर दिया है। DGCA, दिल्ली एवं मुंबई स्थित इकाइयों का चार से छह जुलाई तक स्पेशल ऑडिट करेगा।

क्या कहा अधिकारी ने: DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन के समाधान पेशेवर की तरफ से 28 जून को पेश पुनरुद्धार योजना पर गौर करने के बाद इसकी तैयारियों का स्पेशल ऑडिट करने का फैसला किया है। इस सिलसिले में DGCA की टीम गो फर्स्ट की दिल्ली और मुंबई स्थित इकाइयों का जायजा लेकर उड़ानें दोबारा शुरू करने से जुड़ी तैयारियों का फिजिकल वेरिफिकेश करेगी।

अधिकारी ने कहा कि यह ऑडिट चार जुलाई से छह जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और हवाई परिचालन प्रमाणपत्र के लिए जरूरी प्रावधानों को पूरा करने पर गौर किया जाएगा।  गो फर्स्ट की उड़ानों का परिचालन तीन मई से ही बंद चल रहा है। इस बीच एयरलाइन ने छह जुलाई तक उड़ानें बंद रखने की घोषणा की है। 

इस दौरान एयरलाइन ने वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी भी लगाई जिस पर उसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी भी मिल चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular