HomeShare Marketगोल्ड कंपनी के IPO पर 77 गुना से ज्यादा दांव, लिस्टिंग से...

गोल्ड कंपनी के IPO पर 77 गुना से ज्यादा दांव, लिस्टिंग से पहले ही 90 रुपये का फायदा

ऐप पर पढ़ें

गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ का गुरुवार को आखिरी दिन था। सेनको गोल्ड का आईपीओ टोटल 77.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 16.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 68.44 गुना और क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 190.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सेनको गोल्ड के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर शेयर
बाजार के जानकारों का कहना है कि सेनको गोल्ड (Senco Gold) के शेयर ग्रे मार्केट में गुरुवार को 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। सेनको गोल्ड के आईपीओ का प्राइस बैंड 301-317 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 317 रुपये के प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 90 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो सेनको गोल्ड के शेयर 407 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन इनवेस्टर्स को करीब 30 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- ₹120 में टमाटर, ₹250 में अदरक: देशभर में सब्जी की कीमतों में लगी आग लेकिन यहां राहत

14 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
सेनको गोल्ड (Senco Gold) के इश्यू का टोटल साइज 405 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 11 जुलाई 2023 तक फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की 1 लॉट में 47 शेयर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.48 पर्सेंट रह जाएगी। 

यह भी पढ़ें- RBI से टाटा म्यूचुअल फंड को मिली बड़ी मंजूरी, प्राइवेट बैंक के शेयरों ने लगाई दौड़

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular