HomeShare Marketगोदरेज प्रॉपर्टीज को 121 करोड़ रुपये का मुनाफा, 44% बढ़ा कंपनी का...

गोदरेज प्रॉपर्टीज को 121 करोड़ रुपये का मुनाफा, 44% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

ऐप पर पढ़ें

गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 121.34 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले रियल एस्टेट कंपनी का मुनाफा 13.64 पर्सेंट घटा है। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) को 140.51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1660.45 रुपये पर बंद हुए हैं। 

पिछली तिमाही के मुकाबले 54% घटा मुनाफा
मार्च 2023 तिमाही के मुकाबले गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मुनाफा जून तिमाही में 54.4 पर्सेंट घटा है। पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 266.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का रेवेन्यू 309.98 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 214.15 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 44.7 पर्सेंट का उछाल आया है। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 49.2 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 610.22 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- LIC ने खरीदे इन कंपनियों के और शेयर, IT-मेटल सेक्टर पर बढ़ाया दांव

567 करोड़ रुपये रही कंपनी की टोटल इनकम
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 567.51 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की टोटल इनकम 439.29 करोड़ रुपये थी। कंपनी की टोटल इनकम में 29.18 पर्सेंट का उछाल आया है। तिमाही आधार पर गोदरेज प्रॉपर्टीज की टोटल इनकम में 32.745 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 843.83 करोड़ रुपये थी। पिछले महीने कंपनी ने घोषणा की थी कि वह कोलकाता के प्रीमियम रेजिडेंशियल इलाके में 7.44 एकड़ जमीन वेस्ट बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन से खरीदेगा। 
 
यह भी पढ़ें- टाटा की इस कंपनी ने की महाराष्ट्र सरकार से साथ डील, ₹235 पर आया भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular