HomeShare Marketगुलजार हुआ फर्नीचर वाली कंपनी का शेयर, 24% तक चढ़ेगा भाव! एक्सपर्ट...

गुलजार हुआ फर्नीचर वाली कंपनी का शेयर, 24% तक चढ़ेगा भाव! एक्सपर्ट बोले-खरीदो

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट रही है। इसका असर फर्नीचर वाली कंपनी-ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenply Industries Ltd) पर भी दिख रहा है। सोमवार को यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर 138.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.06% की तेजी रही। आपको बता दें कि 2 मार्च को यह शेयर 133.85 रुपये के 52 वीक लो तक गया था। 

क्या कहना है ब्रोकरेज का: अब इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल काफी आश्वस्त नजर आ रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 171 रुपये तक जा सकता है। इस टारगेट प्राइस के साथ ब्रोकरेज ने “खरीद” की सलाह दी है। यदि आप मौजूदा बाजार मूल्य पर स्टॉक खरीदते हैं, तो यह आपको 24% तक का फायदा हो सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय फर्नीचर बाजार वित्त वर्ष 2021 के 23 अरब डॉलर से बढ़कर वित्तवर्ष 2027 में 33 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। इसका फायदा ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के निवेशकों को मिलने की उम्मीद है। बता दें कि लैमिनेट्स/प्लाईवुड/बोर्ड्स उद्योग में सक्रिय इस स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैपिटल 1700 करोड़ रुपये है। भारत में बिक्री के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी प्लाईवुड कंपनी है।

अब तक का रिटर्न: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 232.50 रुपये है, जो 6 अप्रैल 2022 को दर्ज किया गया। स्टॉक ने 1 सप्ताह में 1.95% का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 3 महीने में 13.85% और 1 साल में 18.15% गिर गया है। 3 साल में इसके भाव में 17.89% का इजाफा हुआ। हालांकि, पिछले 5 वर्षों में इसमें 58.79% की गिरावट आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular