HomeShare Marketगिरते रुपया पर आया RBI गवर्नर का बयान, बोले- अब भी स्थिति...

गिरते रुपया पर आया RBI गवर्नर का बयान, बोले- अब भी स्थिति मजबूत

डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया के गिरने का सिलसिला जारी है। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का एक अहम बयान आया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के स्तर को पार कर गया है। 

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक रुपये में तेज उतार-चढ़ाव और अस्थिरता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई के कदमों से रुपये के सुगम कारोबार में मदद मिली है। 

शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस तरह बाजार में नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरबीआई ने रुपये के किसी विशेष स्तर का लक्ष्य तय नहीं किया है।

ये पढ़ें-एक ही दिन में 5% गिरा इस बैंक का शेयर, निवेशकों ने जितना कमाया, उससे ज्यादा गंवाया

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विदेशी मुद्रा की अप्रतिबंधित उधारी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लेनदेन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं और सरकार जरूरत पड़ने पर इसमें हस्तक्षेप कर सकती है और मदद भी दे सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular