भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रुपया की गिरावट को रोकने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दिख रहा है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट आई है। वहीं, रुपया की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.90 रुपये पर बंद हुआ।
कैसी रही रुपया की चाल: भारतीय करेंसी रुपया कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 79.86 के दिन के उच्चतम स्तर और 79.92 के निम्नतम स्तर तक गया।
विदेशी मुद्रा भंडार का हाल: आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया था। स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 83 करोड़ डॉलर घटकर 38.356 अरब डॉलर रह गया।
ये पढ़ें-RBI ने एक झटके में 4 बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहकों पर होगा बड़ा असर
रुपया में गिरावट की वजह: विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की निवेश धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी ने रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा दिया। जानकारों ने कहा कि घरेलू बाजारों में तेजी, एफआईआई निवेश और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये को समर्थन दिया। लेकिन, डॉलर की मजबूती ने तेजी पर रोक लगा दी।