HomeShare Marketगिरकर संभला रामदेव की कंपनी का शेयर, एक झटके में 10% की...

गिरकर संभला रामदेव की कंपनी का शेयर, एक झटके में 10% की तेजी, निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद योगगुरु रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर (patanjali foods share) में सोमवार को तूफानी तेजी आई। पतंजलि फूड्स के शेयर सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 865 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए। इसके बाद शेयर में नीचे से 10 प्रतिशत की रिकवरी आई। दोपहर बाद शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 948.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया। 

आपको बता दें कि योगगुरु रामदेव समर्थित एफएमसीजी कंपनी का शेयर 24 जनवरी, 2023 को 1,206.45 रुपये के स्तर पर था। इसके बाद शेयर में लगातार गिरावट आई और यह 22 प्रतिशत तक लुढ़क गया। 22 सितंबर, 2022 को स्टॉक ने 52-सप्ताह का उच्च स्तर 1,495 रुपये टच किया था।

3 साल का रिटर्न
पतंजलि फूड्स के शेयर ने एक महीने में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। बीते तीन महीने में इस शेयर में 31.10 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में शेयर ने 11.77 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर 3511.54 फीसदी चढ़ चुका है।

₹272 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, बंपर मुनाफे में कंपनी, एक्सपर्ट ने कहा- शेयर खरीदो

कैसे थे तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में पतंजलि फूड्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये था। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के मार्जिन पर प्रेशर की वजह से शेयर दबाव में है। इस साल 1 अप्रैल से टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत कच्चे सोयाबीन तेल के आयात को बंद करने के सरकार के फैसले को हाल के खराब प्रदर्शन के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है।

बता दें कि पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एक डायवर्सिफाइड फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और फास्ट मूविंग हेल्थ गुड्स (एफएमएचजी) पर केंद्रित कंपनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular