HomeShare Marketगद्दा बनाने वाली शीला फोम का बढ़ेगा दबदबा, ₹2000 करोड़ में खरीदी...

गद्दा बनाने वाली शीला फोम का बढ़ेगा दबदबा, ₹2000 करोड़ में खरीदी ये कंपनी, रॉकेट बना शेयर

ऐप पर पढ़ें

भारतीय गद्दा निर्माता शीला फोम लिमिटेड जल्द ही प्रतिस्पर्धी Kurlon को 2000 करोड़ रुपये (241.29 मिलियन डॉलर) में खरीदेगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, शीला फोम और Kurlon ने इस डील पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

शेयर में आई तेजी: इस खबर के बीच मंगलवार को शीला फोम का शेयर भाव 1.75% की बढ़त के साथ 1296.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर का भाव करीब 5 फीसदी तक चढ़कर 1329.60 रुपये पर गया था। बता दें कि शीला फोम “स्लीपवेल” ब्रांड के गद्दे बेचती है। यह देश में एकमात्र सूचीबद्ध गद्दा निर्माता कंपनी है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक नोट के मुताबिक गाजियाबाद स्थित कंपनी की इस क्षेत्र में 25% बाजार हिस्सेदारी है। शीला फोम की डील की यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में गद्दा मार्केट में ड्यूरोफ्लेक्स, स्प्रिंगवेल और द स्लीपिंग जैसे प्लेयर्स ने निजी इक्विटी फर्मों से पैसे जुटाए हैं। 

Kurlon की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2020 में इसका प्रॉफिट 760.9 मिलियन रुपये से घटकर वित्तीय वर्ष 2022 में 179.7 मिलियन रुपये हो गया। 1962 में कर्नाटक कॉयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के रूप में शुरू हुए इस कंपनी के वर्तमान में नौ प्लांट हैं। वहीं, इसके 72 ब्रांच और स्टॉक पॉइंट हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular