ऐप पर पढ़ें
IPO: अगर आप IPO में किस्मत अजमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (JSW Infrastructure Limited) का आईपीओ 25 सितंबर को आने वाला है। आप इस आईपीओ में 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 प्रति शेयर तय किया है। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली इस कंपनी का आईपीओ के जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। बता दें कि कंपनी भारत की बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है।
दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर
बता दें कि कार्गो हैंडलिंग क्षमता के मामले में JSW इंफ्रास्ट्रक्चर भारत का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है। इसमें ड्राई बल्क, ब्रेक बल्क, लिक्विड बल्क, गैस और कंटेनर सहित मल्टी-कमोडिटी कार्गो के लिए कंपनी की कार्गो हैंडलिंग क्षमता 158.43 मिलियन टन प्रति वर्ष थी। बता दें कि वित्त वर्ष 2020 के बाद से कार्गो वॉल्यूम में 40 पर्सेंट की वृद्धि हुई है।
13 साल बाद आ रहा जिंदल समूह का आईपीओ
जनवरी 2010 में जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की लिस्टिंग हुई थी। बता दें कि 13 साल बाद जेएसडब्ल्यू समूह की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह इस ग्रुप की तीसरी कंपनी होगी जो मार्केट में लिस्ट होगी। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडब्ल्यू समूह सीमेंट, पेंट, उद्यम पूंजी और खेल व्यवसाय भी संचालित करता है।
2004 में शुरू किया था परिचालन
इस आईपीओ में जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बता दें कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का परिचालन 2004 में शुरू किया था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।