HomeShare Marketगदर मचाने आ गया पावर कंपनी का IPO, दांव लगाने टूटे निवेशक,...

गदर मचाने आ गया पावर कंपनी का IPO, दांव लगाने टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन डबल होगा आपका पैसा!

ऐप पर पढ़ें

Oriana Power IPO: बीते कुछ महीनों में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) मार्केट को भी बूस्ट मिला है। इस माहौल के बीच रिटेल निवेशकों के लिए ओरियाना पावर का NSE आईपीओ ओपन हो गया है। बीते एक अगस्त से खुले इस आईपीओ में कल यानी 3 अगस्त तक दांव लगाने का मौका है। ग्रे मार्केट में आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और तमाम एक्सपर्ट का मानना है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों की रकम को डबल कर सकता है।

आईपीओ की डिटेल
एनर्जी सेक्टर की कंपनी ओरियाना पावर के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹115 से ₹118 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। वहीं, ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 105 रुपये तक दिखा रहा है। इस हिसाब से अनुमान है कि ओरियाना पावर शेयरों की लिस्टिंग कीमत ₹221 प्रति शेयर हो सकती है, जो इश्यू से करीब 88% अधिक है। बता दें कि इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों द्वारा अब तक 22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। 

इस कंपनी के शेयरों में भूचाल, अचानक निवेशक बेचने लग गए शेयर, IPO प्राइस से नीचे आया भाव

बता दें कि आईपीओ के जरिए ओरियाना पावर करीब ₹60 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। 50.5 लाख इक्विटी शेयरों का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इस आईपीओ की लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। वहीं, आईपीओ का रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है।

शराब बनाने वाली कंपनी को मिला ये नोटिस, शेयर बेचने की मच गई होड़, पिछले साल आया था IPO

लॉट साइज
न्यूनतम 1200 इक्विटी शेयरों का एक लॉट है। मतलब आपको एक लॉट के लिए कम से कम 1 लाख 41 हजार 600 रुपये निवेश करने होंगे। ओरियाना पावर के शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार, 8 अगस्त को होगा। वहीं, कंपनी बुधवार, 9 अगस्त को रिफंड जारी करेगी। ओरियाना पावर आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 11 अगस्त को होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular