HomeShare Marketगदर काट रहा है रेलवे का यह सस्ता स्टॉक! NHAI ने दिया...

गदर काट रहा है रेलवे का यह सस्ता स्टॉक! NHAI ने दिया करोड़ों रुपये का ठेका

ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ महीनों के दौरान शेयर बाजार में जिन कुछ सरकारी कंपनियों की धमक रही है उसमें रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) एक है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी को एक बड़ी वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर ज्वाइंट वेंचर्स में है। 

150 रुपये तक जाएगा यह स्टॉक, एक्सपर्ट बुलिश, झुनझुनवाला के पास हैं 7 करोड़ शेयर 

NHAI से मिला वर्क ऑर्डर 

रेल विकास निगम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि NHAI के साथ एक एमओयू साइन किया गया है। इसके अनुसार रेल विकास निगम मल्टी मॉडल लॉजिस्टिंक पार्क देशभर में ज्वाइंट वेंचर्स में बनाएगी। इस वर्क ऑर्डर की कीमत 352.23 करोड़ रुपये है। जिसमें से रेल विकास निगम का हिस्सा 22.16 प्रतिशत है। 

5 मई से मुनाफा वसूली का शिकार हुआ स्टॉक 

5 मई को रेल विकास निगम के शेयर का भाव 141.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को यह पीएसयू स्टॉक 3.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 116.15 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 32 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पोजीशनल निवेशकों को इस सरकारी कंपनी 2023 में अबतक 69 प्रतिशत के करीब रिटर्न दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular