HomeShare Marketगजब: हर शेयर पर 350% डिविडेंड देगी यह कंपनी, LIC का भी...

गजब: हर शेयर पर 350% डिविडेंड देगी यह कंपनी, LIC का भी है बड़ा दांव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 को या उसके बाद किया जाएगा। 

350% का डिविडेंड 
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के निदेशक मंडल ने कहा- वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹7 रुपये या 350% फाइनल डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की गई है। यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। आगामी 25 वीं वार्षिक आम बैठक में इसको मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- ₹7500 तक जाएगा Tata का यह शेयर, कभी ₹90 थी कीमत, अब 606% का डिविडेंड भी दे रही कंपनी

बता दें कि नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल एक लार्ज कैप कमोडिटी केमिकल कंपनी है, जिसका मार्केट कैप ₹22,617.47 करोड़ है। मार्च तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 81% प्रॉफिट दर्ज किया। यह ₹136.4 करोड़ हो गया जो एक साल पहले की इस अवधि में ₹75.2 करोड़ था। इस अवधि में कंपनी ने ₹697.1 करोड़ की बिक्री की सूचना दी। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा ₹201.8 करोड़ रहा। 

गिरकर बंद हुए शेयर 
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 1.82 प्रतिशत गिरकर 4,535.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर ने 15 मई, 2023 को ₹4,950.00 के 52 सप्ताह के उच्च स्तर और 26 मई, 2022 को ₹3,432.85 के 52 सप्ताह के निचले स्तर को टच किया। 

मार्च तिमाही में कंपनी ने प्रमोटरों की हिस्सेदारी 28.80%, FII की हिस्सेदारी 19.58%, DII की हिस्सेदारी 24.84% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 26.78% बताई। तिमाही के दौरान बीमा दिग्गज एलआईसी के पास कंपनी में 1.40% हिस्सेदारी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular