HomeShare Marketगजब रिटर्न: इस कंपनी के शेयर ने ₹10000 के बना दिए ₹8...

गजब रिटर्न: इस कंपनी के शेयर ने ₹10000 के बना दिए ₹8 लाख, टाटा भी है ग्राहक

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक Uno Minda का स्टॉक है। इस स्टॉक ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को 8,000% तक रिटर्न दिया है। रकम के हिसाब से समझें तो एक निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया था तो उसका फंड 8 लाख रुपये का हो गया होगा।

Uno Minda पर एक्सपर्ट बुलिश: अहम बात ये है कि एक्सपर्ट अब भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अरिहंत कैपिटल के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट मिलेन वासुदेव ने शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशक 520 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ मौजूदा स्तर पर स्टॉक खरीद सकते हैं। यह कुछ हफ्तों में 620-640 रुपये के स्तर तक जा सकता है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर 564.80 रुपये पर बंद हुआ था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.93% की तेजी थी।

टाटा जैसी कंपनियां है ग्राहक: बता दें कि Uno Minda वैकल्पिक ईंधन प्रणाली, एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, कैनिस्टर, ब्रेक होसेस सहित अन्य ऑटोमोटिव पुर्जे बनाती है। इसके प्रमुख ग्राहकों में बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान जैसी कंपनियां हैं। इसके अलावा टाटा, बजाज, अशोक लीलैंड और महिंद्रा भी इसकी ग्राहक है।

शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक कंपनी में 70.06% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 29.94% है। म्युचुअल फंड कंपनी में 15.69% हिस्सेदारी के साथ एक बड़ा हिस्सा रखते हैं, जबकि विदेशी निवेशक 6.23% के मालिक हैं। खुदरा निवेशकों की कंपनी में लगभग 5.2% हिस्सेदारी है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular