ऐप पर पढ़ें
Krishca Strapping Solutions IPO: शेयर बाजार में कुछ ऐसे भी आईपीओ हैं, जो लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा देते हैं। ऐसा ही एक आईपीओ कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस का है। इस आईपीओ की शुक्रवार को बंपर लिस्टिंग हुई।
क्या था इश्यू प्राइस: बता दें कि इस NSE SME आईपीओ का ₹54 इश्यू प्राइस था। वहीं, करीब ₹113 पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस शेयर की लिस्टिंग हुई। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 118.80 रुपये तक पहुंच गई।
मिला था तगड़ा रिस्पॉन्स: कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस का आईपीओ 244.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ बोली के लिए 16 मई, 2023 को खुला और 19 मई, 2023 को बंद हुआ। आईपीओ का प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ में 33,20,000 शेयरों तक का फ्रेश इश्यू शामिल था। प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी आईपीओ के बाद 86.34% से घटकर 62.2% हो गई।
एंकर निवेशकों का रिस्पॉन्स: आईपीओ से पहले कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 9.04 लाख रुपये जुटाए। बता दें कि कंपनी का 63.41 करोड़ रुपये के का राजस्व और 7.85 करोड़ रुपये का प्रॉफिट है। कंपनी में 50 कर्मचारी हैं। चेन्नई में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई है, जिसमें स्टील स्ट्रैप्स की कैपेसिटी 18000 MT की है।