HomeShare Marketगजब का IPO: दो दिन पहले 90% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग,...

गजब का IPO: दो दिन पहले 90% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग, ₹78 से ₹140 पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

IPO Return: बीते 11 मई को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी इनोकाइज इंडिया लिमिटेड (Innokaiz India) के आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल करना शुरू कर दिया। हालांकि, सोमवार को शेयर में थोड़ी सुस्ती रही और भाव 140.44 रुपये पर आ गया। यह एक दिन पहले के मुकाबले 5% की गिरावट है। 

IPO की डिटेल 
इनोकाइज इंडिया लिमिटेड ने ₹78 के इश्यू प्राइस पर ₹21.17 करोड़ की कीमत पर 2,713,600 शेयरों का अपना IPO लॉन्च किया था। कंपनी को आईपीओ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे 88.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एंकर निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। 

सुस्त मुनाफा, फिर भी ₹1600 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश, 2 साल पहले आया था IPO

इसके अलावा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) श्रेणी को 23.93 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, खुदरा निवेशक के हिस्से को 46.10 गुना सब्सक्राइब किया गया। 11 मई को शेयर की लिस्टिंग ₹148 की कीमत पर हुई, जो ₹78 के आईपीओ के इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम है। लिस्टिंग के दिन शेयर की क्लोजिंग प्राइस ₹155.61 थी। इनोकाइज इंडिया चेन्नई स्थित एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस कंपनी है।

मुंबई से बाहर स्थित एक मर्चेंट बैंकर, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का लीड मैनेजर था। आईपीओ के बाद प्रमोटर के पास कंपनी का 71.99% हिस्सा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular