ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेशकों को कई बार बहुत ही कम पैसों के निवेश पर भी लाखों रुपये का मुनाफा हो जाता है। इसमें आपको शेयर प्राइस बढ़ने के अलावा कंपनी से बीच-बीच में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, अंतरिम और फाइनल डिविडेंड का भी फायदा मिलता है। ऐसा ही फायदा केमिकल निर्माण से जुड़ी कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) ने अपने निवेशकों को दिया है। इस कंपनी के शेयर में जिन निवेशकों ने 1 लाख रुपये का दांव लगाकर होल्ड किया होगा, उनके पोर्टफोलियो में 39 लाख रुपये का मुनाफा दिख रहा होगा।
यह भी पढ़ें- 5 दिन में 43% चढ़े अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर, खत्म हो रहा हिंडनबर्ग का असर!
1:1 के रेशयो में दो बार दिया बोनस शेयर
BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आरती इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 2019 और 2021 में बोनस शेयर दिए हैं। दोनों मौकों पर इसने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर घोषित किए। 27 सितंबर 2019 को आरती इंडस्ट्रीज ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए जबकि 22 जून 2021 को भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे गए। दो मौकों पर 1:1 बोनस शेयर जारी करने के बाद योग्य निवेशकों के शेयरों की संख्या बिना किसी निवेश के चार गुना बढ़ गई।
यह भी पढ़ें- ₹2 के शेयर वाली कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, डील रोकने की याचिका खारिज
1 लाख के बन गए 39 लाख रुपये
बता दें कि 11 साल पहले आरती इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 56 रुपये थी। जबकि इसके एक लॉट में शेयरों की कुल संख्या 1,785 थी। यानी किसी निवेशक को उस समय एक लॉट के लिए लगभग 1 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा होगा। 2019 और 2021 में दो मौकों पर 1:1 बोनस शेयर जारी करने के बाद, ये 7140 शेयर हो गए होंगे। वहीं शुक्रवार को आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 544 रुपये पर बंद हुए। इसका मतलब है कि 11 साल पहले निवेश किए गए 1 लाख रुपये का कुल मूल्य आज बढ़कर लगभग 39 लाख रुपये (₹544 x 7,140) हो गया होगा।