ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock Return: शेयर बाजार के कुछ ऐसे भी पेनी स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है। ऐसा एक स्टॉक ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions) का भी है। इस स्टॉक ने सिर्फ तीन साल की अवधि में 1,500% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। गुरुवार को बीएसई पर शेयर की कीमत 710 रुपये थी।
2020 में 44.55 रुपये का था शेयर
22 मई, 2020 को यह शेयर 44.55 रुपये पर बंद हुआ था। 25 मई, 2023 यानी आज यह ट्रेडिंग के दौरान 730 रुपये तक पहुंच गया। तीन साल पहले इस शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 16.38 लाख रुपये में बदल गई होगी।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए सात प्रमोटरों की फर्म में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 13,099 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 67 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। इनमें से 12,234 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 37.24 लाख शेयर या 16.34% हिस्सेदारी थी। मार्च को समाप्त तिमाही में केवल 54 शेयरधारकों के पास 17.14% हिस्सेदारी पूंजी 2 लाख रुपये से अधिक है।
वित्तीय प्रदर्शन
मार्च 2023 तिमाही में ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.08 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया। मार्च 2023 की तिमाही में बिक्री 38.69% बढ़कर 190.66 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2022 की तिमाही में यह 137.47 करोड़ रुपये थी।
पिछले वित्त वर्ष में बिक्री 30.56% बढ़कर 659.33 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 37.72% बढ़कर 97.33 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड आईटी से जुड़ी कंपनी है जो बैंकिंग, मोबिलिटी, आदि क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।