ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries Ltd) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी रही। यह शेयर बीएसई पर 3031 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। करीब तीन साल पहले 4 मई, 2020 को शेयर की कीमत 294.5 रुपये थी। इस तरह सिर्फ तीन साल में निवेशकों को 929% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
एक लाख के 10.29 लाख
रकम के हिसाब से देखें तो जिन निवेशकों ने तीन साल पहले अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा, उनकी रकम आज 10.29 लाख रुपये में हो गई है। इसकी तुलना में तीन साल के दौरान सेंसेक्स 93.93 फीसदी चढ़ा है।
बता दें कि एक साल की अवधि में यह शेयर 361% का रिटर्न दे चुका है और इस साल की शुरुआत से अब तक 67% चढ़ चुका है। वहीं, एक महीने के दौरान शेयर में 15.4% तेजी आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 11,430 करोड़ रुपये है। बता दें कि 13 प्रमोटरों के पास फर्म में 60.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 39.36 प्रतिशत है।
हर शेयर पर 1 बोनस शेयर और 12 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, तिमाही नतीजों के बाद कंपनी का ऐलान
कंपनी के तिमाही नतीजे
बीते दिसंबर तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 209% की वृद्धि दर्ज की और यह 169.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में बिक्री 76.88% बढ़कर 3942 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021 की दिसंबर तिमाही में 2228.83 करोड़ रुपये थी।
बता दें कि अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंडक्टर, अलग-अलग तरह के केबल, पॉलिमर आदि की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी के सेगमेंट में कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर और स्पेशलिटी ऑयल के अलावा पावर/टेलीकॉम केबल शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में है।