HomeShare Marketगजब का म्यूचुअल फंड: ₹10000 के SIP बन गया ₹28.73 लाख, निवेशक...

गजब का म्यूचुअल फंड: ₹10000 के SIP बन गया ₹28.73 लाख, निवेशक मालामाल

Mutual Fund SIP: हाल के दिनों में आई अस्थिरता के बावजूद शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई  पर हैं। उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दरें भी ऊंची स्तर पर हैं क्योंकि केंद्रीय बैंक महंगाई की आशंकाओं से जूझ रहे हैं। सोने में अच्छी तेजी रही है। ऐसे में अगर आप निवेश के मौके तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए एक शानदार विकल्प लेकर आए हैं। आप आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड (ICICI Prudential Multi-Asset Fund) में निवेश कर सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं डिटेल में…

20 साल से शानदार प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड (एमएएफ) अपनी कैटेगरी के सर्वश्रेष्ठ फंडों में शुमार है और इसके 20 से अधिक वर्षों के लगातार प्रदर्शन को देखते हुए यह निवेशकों के लिए एक उम्दा विकल्प बनकर उभरा है। मल्टी-एसेट हाइब्रिड कैटेगरी की योजनाओं में अक्टूबर 2002 (पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डायनामिक) में अपनी स्थापना के बाद से सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से 21.13% का रिटर्न (31 अगस्त, 2023 तक) देकर इस फंड ने पिछले कुछ वर्षों में सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाया है।

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा यह IPO, ₹218 पर पहुंचा प्रीमियम, कल से ओपन होगा IPO

पोर्टफोलियो बनाकर कई एसेट्स में निवेश करने से लंबे समय में सर्वोत्तम जोखिम समायोजित रिटर्न सुनिश्चित होता है। मुख्य रूप से मल्टी-एसेट अप्रोच का मतलब इक्विटी, डेट और सोने में निवेश करना है। इन तीन परिसंपत्तियों में होने वाली हलचलों का संबंध एक-दूसरे से नहीं होता है क्योंकि उनके मूवमेंट अलग-अलग है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट जैसे फंड एकमुश्त और एसआईपी निवेश दोनों के लिए उपयुक्त हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने न केवल वर्षों और दशकों में टॉप लेवल का रिटर्न दिया है, बल्कि इसका प्रदर्शन भी काफी सही है और मार्केट साइकल में इसका अपना एक ट्रैक रिकॉर्ड है।

आईसीआईसीआई प्रू मल्टी एसेट फंड और कैटेगरी  का प्रदर्शन (31 अगस्त, 2023)

                                               1 साल     3 साल     10 साल
आईसीआईसीआई प्रू एमएएफ     22%        26.5%     18%
एमएएफ कैटेगरी                       15.3%     16.5%     11.4%

टाटा की इस कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला ₹3521 करोड़ का फंड, ₹260 का है शेयर

10,000 रुपये का निवेश बना 28.73 लाख रुपये 
इस फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने निवेशकों को पिछले तीन, पांच और 10 साल के समयावधि में क्रमशः 23.0%, 21.8% और 16.6% रिटर्न (XIRR)दिया होगा। यानी पिछले 10 सालों में हर महीने किए गए 10,000 रुपये के एसआईपी निवेश के परिणामस्वरूप लगभग 28.73 लाख रुपये का फंड होगा। जब स्थिरता को मापने के लिए रोलिंग रिटर्न लिया जाता है, तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड उस पैमाने पर भी आगे रहता है। पिछले 20 वर्षों (31 अगस्त, 2003 से 31 अगस्त, 2023) में पांच साल के रोलिंग रिटर्न के आधार पर फंड ने 17% का औसत रिटर्न दिया है। जब तीन साल के रोलिंग रिटर्न को उसी 10 साल की अवधि में लिया जाता है, तो फंड ने औसतन 19.6% रिटर्न दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular