HomeShare Marketखुशखबरी: सिर्फ 2 साल की FD पर 8% से अधिक का ब्याज,...

खुशखबरी: सिर्फ 2 साल की FD पर 8% से अधिक का ब्याज, इस प्राइवेट बैंक ने किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

आरबीआई (RBI) ने 8 फरवरी को रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में इजाफा किया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद एक्सिस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7 पर्सेंट तक ब्याज देगा।

यह भी पढ़ें- आपके होम और कार लोन की EMI होगी महंगी, इस सरकारी बैंक ने किया RLLR रेट्स में इजाफा

सीनियर सिटीजन को 8.01 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड के लिए 6 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट तक ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक 2 साल से 30 महीने की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम से 7.26 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड के लिए 8.01 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 11 फरवरी से लागू है।

एक्सिस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 61 दिन से 3 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 3 महीने से 6 महीने की एफडी पर 4.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट जबकि महीने से 12 महीने की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।

यह भी पढ़ें- अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, इस सरकारी बैंक ने बढ़ाए MCLR रेट्स 

यहां मिलेगा 7.26 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर एक्सिस बैंक 1 साल से 1 साल 24 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट, 1 साल 25 दिन से 13 महीने की एफडी पर 7.10 पर्सेंट और 13 महीने से 2 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने की एफडी पर 7.26 पर्सेंट और 30 महीने से 10 साल तक की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 6 महीने से 10 साल तक की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल ब्याज देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular