HomeShare Marketखुलने से पहले ही ₹100 प्रीमियम पर चला गया भाव, कल से...

खुलने से पहले ही ₹100 प्रीमियम पर चला गया भाव, कल से आप भी लगा सकेंगे दांव, चेक करें प्राइस बैंड

ऐप पर पढ़ें

Remus Pharmaceuticals Limited IPO: आईपीओ (IPO) से कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए नया मौका है। 17 मई यानी कल से रेमस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का SME IPO खुल रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस IPO पर 19 मई तक दांव लगाया जा सकता है। इसके जरिए कंपनी की योजना 47.69 करोड़ रुपये जुटाने की है। ग्रे मार्केट में इसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्या है इश्यू प्राइस
IPO के लिए प्राइस बैंड 1,150 – 1,229 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसके एक लॉट में 100 शेयर होंगे। मतलब यह हुआ कि कम से कम एक लॉट पर दांव लगाने के लिए आपको 1,22,900 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

79% टूट गया अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा भाव, मत लगाओ दांव

ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स
इस IPO को ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्चिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 100 रुपये है। इसका मतलब है कि IPO के हर एक शेयर पर 100 रुपये का मुनाफा मिल सकता है। ऐसे में शेयर की लिस्टिंग 1,329 रुपये (1,229+100) पर होने की उम्मीद की जा सकती है।

बता दें कि 2015 में यह कंपनी वजूद में आई थी। दवाओं के तैयार फॉर्मूलेशन की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन में लगी हुई है। यह कंपनी एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) में भी काम करती है। रेमस के ग्राहक 20 से अधिक देशों में फैले हुए हैं और इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में 31 जनवरी 2023 तक 429 उत्पाद शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular