ऐप पर पढ़ें
RR Kabel IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका आ रहा है। कल यानी 13 सितंबर से कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 15 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आज यानी 12 सितंबर को ओपन हो रहा है।
क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, आज आरआर काबेल आईपीओ जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 218 रुपये प्रति शेयर है। इसका मतलब यह है कि ग्रे मार्केट में आरआर काबेल के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹218 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹1,035 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 21.06% के प्रीमियम का संकेत देता है। यानी इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 1253 रुपये है।
अडानी ग्रुप की गड़बड़ी पर सेबी को किया गया था अलर्ट, कोर्ट में दावा
कितना है प्राइस बैंड?
आरआर काबेल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹983-1,035 प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर, आरआर काबेल का टारगेट आईपीओ से ₹1,964 करोड़ जुटाने का है। आईपीओ में ₹180 करोड़ के इक्विटी शेयरों का फ्रेश और प्रमोटरों व निवेशकों द्वारा ₹1,784 करोड़ के 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। बता दें कि ओएफएस में टीपीजी एशिया VII एसएफ पीटीई लिमिटेड 1.29 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा, जबकि राम रत्न वायर्स 13.64 लाख शेयरों की अपनी पूरी शेयरधारिता बेच देगा।