HomeShare Marketखुलते ही यह IPO हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP देख निवेशक हुए खुश,...

खुलते ही यह IPO हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP देख निवेशक हुए खुश, कीमत 128 रुपये

ऐप पर पढ़ें

SME कंपनियों के आईपीओ की धूम इस समय शेयर बाजार में है। अगर आप भी किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Vinsys IT Services Limited का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था। और कुछ ही घंटों के अंदर यह फुल सब्सक्राइब हो गया है। बता दें, ग्रे मार्केट से भी निवेशकों को गुड न्यूज मिली है। 

100% से अधिक मिल चुका है सब्सक्रिप्शन (Vinsys IT Services Limited IPO)

Vinsys IT Services Limited आईपीओ के ओपनिंग दिन यह 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार Vinsys IT Services Limited के आईपीओ को 1 अगस्त दोपहर 1.30 मिनट तक 1.33 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। जिसमें रिटेल सेक्शन में आईपीओ को 2.56 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.24 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में आईपीओ को कोई सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं मिला है। 

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है कंपनी, ऐलान सुनकर निवेशक हुए गदगद

क्या है प्राइस बैंड? (Vinsys IT Services Limited IPO Price Band) 

Vinsys IT Services Limited आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1000 शेयरों का लॉट साइज बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,28,000 रुपये का इंवस्टमेंट करना ही पड़ रहा है। बता दें, Vinsys IT Services Limited आईपीओ निवेशकों के लिए 4 अगस्त तक ओपन रहेगा। 

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Vinsys IT Services Limited GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार Vinsys IT Services Limited का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 60 रुपये है। यही ट्रेंड रहा तो Vinsys IT Services Limited की लिस्टिंग 188 रुपये के आस-पास हो सकती है। जोकि निवेशकों के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular