ऐप पर पढ़ें
Crayons Advertising IPO को निवेशकों की तरफ से पहले दिन शानदार रिस्पॉस मिला है। कंपनी के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 22 मई को ओपन हुए थे। सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के शुरुआती घटों में ही यह फुल सब्सक्राइब हो गया था। निवेशकों के पास Crayons Advertising IPO को सब्सक्राइब करने का आज भी मौका है। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये से 65 रुपये प्रति शेयर है।
क्या है जीएमपी? (Crayons Advertising IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी जोकि लिस्टिंग से पहले अच्छी खबर मानी जा रही है। अगर यही ट्रेंड आगे भी जारी रहा तो Crayons Advertising IPO निवेशकों को 100 प्रतिशत का फायदा पहुंचा सकता है। बता दें, 21 मई को ग्रे मार्केट में Crayons Advertising IPO 68 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था।
यह भी पढ़ेंः वेदांता ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में ही
सब्सक्रिप्शन अपडेट्स (Crayons Advertising IPO Subscription Live Updates)
आईपीओ ओपनिंग के पहले दिन Crayons Advertising IPO 463 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 8.81 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.01 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 1.98 गुना सब्सक्रिप्शन पहले दिन मिला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को 25 मई तक सब्सक्राइब करने का मौका है।
62 से 65 रुपये के प्राइस बैंड वाले Crayons Advertising IPO के आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया गया है। यानी एक निवेशक को कम से कम 1,30,000 रुपये का निवेश करना ही होगा। बता दें, शेयर अलॉटमेंट डेट 30 मई 2023 तय की गई है।