ऐप पर पढ़ें
इस साल अभी तक कई कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट के जरिए पैसा जुटाया है। अगर आप इनमें से किसी पर भी दांव नहीं लगा पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। IKIO Lighting का आईपीओ इस समय ओपन है। निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। पहले दिन ही यह फुल सब्सक्राइब हो गया है। आइए जीएमपी, प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं –
धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इस IPO का बुरा हाल, नहीं मिल रहे हैं खरीदार, लगा लोअर सर्किट
1 दिन में डेढ़ गुना सब्सक्रिप्शन (IKIO Lighting Subcription Details)
IKIO Lighting के आईपीओ को पहले दिन 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। रिटेल कैटगरी में कंपनी के आईपीओ को 1.73 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स कैटगरी में 0.30 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। कंपनी का आईपीओ 8 जून तक ओपन रहेगा। बता दें, IKIO Lighting के आईपीओ का प्राइस बैंड 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर है।
हर एक ट्रेन में लगेगा कवच सिस्टम! खबर आते ही इन शेयरों की मची लूट, अपर सर्किट पर शेयर
क्या है जीएमपी? (IKIO Lighting IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में कंपनी 122 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसके पहले IKIO Lighting के आईपीओ का जीएमपी 95 रुपये था। यानी कल से आज तक कंपनी के जीएमपी में 27 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। अगर यही ट्रेंड आगे बरकरार रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 407 रुपये पर हो सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 42.81 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। बता दें, आईपीओ का लॉट साइज 52 शेयरों का है। यानी निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना ही होगा।