HomeShare Marketखुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक! 3 दिन 66 गुना...

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक! 3 दिन 66 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें GMP

ऐप पर पढ़ें

Auro Impex & Chemicals IPO को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान कंपनी का आईपीओ 66.94 गुना सब्सक्राइब किया गया था। Auro Impex & Chemicals IPO के 34.770 लाख शेयर के बदले 23.23 करोड़ रुपये बोलियां प्राप्त हुई हैं। बता दें, इस एसएमई कंपनी का आईपीओ 11 से 15 मई के दौरान ओपन हुआ था। 

Auro Impex & Chemicals IPO को रिटेल कैटगरी में 50.72 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 31.67 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 104.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

यह भी पढ़ेंः 120 वंदे भारत ट्रेन बनाएगी कंपनी, शेयरों में लगी आग, 1 साल में 270 प्रतिशत का रिटर्न  

इस सस्ते आईपीओ का साइज 22.78 करोड़ रुपये  का था। जिसमें ऑफर फॉर सेल के तहत 5,50,400 शेयर जारी किए गए हैं। जिसकी कीमत 4.29 करोड़ रुपये की है। कंपनी की तरफ से निवेशकों को 18 मई के दिन शेयर अलॉट किए जाएंगे। जबकि यह निवेशकों के डीमैट खाते में 22 मई को क्रेडिट होगा। Auro Impex & Chemicals IPO की लिस्टिंग 23 मई 2023 को एनएसई एसएमई में होनी है। 

 Auro Impex & Chemicals IPO जीएमपी

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। कल के मुकाबले आज के जीएमपी में 6 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। यही ट्रेंड अगर आने वाले समय में बरकरार रहा तो कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 88 रुपये पर हो सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular