HomeShare Marketखुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 17 गुना हुआ सब्सक्राइब,...

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 17 गुना हुआ सब्सक्राइब, कल भी पैसा लगाने का मौका 

ऐप पर पढ़ें

आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में जुटे निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। क्वालिटी फ्वायल्स (इंडिया) का आईपीओ 16 मार्च यानी कल तक ओपन रहेगा। कंपनी का आईपीओ 14 मार्च को ओपन हुआ था। पहले 2 दिन में ही निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को लेकर शानदार रिस्पॉस मिला है। बता दें, क्वालिटी फ्वायल्स इंडिया (Quality Foils (India) Limited) के आईपीओ का प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर है। 

यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, 16 रुपये से कम भाव 

कितना प्रतिशत मिला सब्सक्रिप्शन 

सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे तक यह आईपीओ 16.99 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल सेक्शन में 18.66 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 13.32 गुना सब्सक्रिप्शन कंपनी को मिल चुका था। बता दें, कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्ट होगी। उम्मीद है कि शेयर बाजार में क्वालिटी फ्वायल्स (इंडिया) की लिस्टिंग 24 मार्च को होगी। 

मल्टीबैगर स्टॉक 10 हिस्सों में होगा बंटवारा, जानें रिकॉर्ड डेट

ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे हैं संकेत? 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार क्वालिटी फ्वायल्स (इंडिया) का आईपीओ बुधवार को 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि अच्छा संकेत माना जा सकता है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग के दौरान भी दिखा तो कंपनी 80 रुपये के करीब मार्केट में डेब्यू कर सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular