ऐप पर पढ़ें
IPO News: रियल एस्टेट कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust IPO) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आज से ओपन हो रहा है। इससे पहले कल यानी 8 मई को कंपनी ने 20 एंकर निवेशकों से 1440 करोड़ रुपये जुटाए थे। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1440 करोड़ शेयर 20 एंकर निवेशकों को 100 रुपये के हिसाब से अलॉट किए गए हैं।
एंकर निवेशक में कौन-कौन शामिल? (Nexus Select Trust Anchor Investors)
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनले एशिया, संगति इंडिया मॉरिशस, एचडीफएसी ट्रस्टी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एनपीएस ट्रस्ट, एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन आदि शामिल हैं।
आईपीओः खत्म हुआ इंतजार, यह आईपीओ धमाकेदार लिस्टिंग के लिए है तैयार
आईपीओ डीटेल्स (Nexus Select Trust IPO Details)
रिटेल निवेशक आज यानी 9 मई से 11 मई 2023 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी की तरफ शेयरों का अलॉटमेंट 16 मई 2023 को किया जाएगा। अगर आप भी इस नेक्सस ट्रस्ट के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि इस प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 150 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना ही होगा।
क्या चल रहा है जीएमपी? (Nexus Select Trust GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक कल शाम को नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ ग्रे मार्केट में 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले जीएमपी 5 रुपये था। यानी महज 24 घंटे के अंदर जीएमपी में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, यह कोई बड़ी गिरावट नहीं है।