HomeShare Marketखस्ताहाल हुआ चीन का बड़ा ग्रुप, पैसों के लिए फार्मा कंपनी में...

खस्ताहाल हुआ चीन का बड़ा ग्रुप, पैसों के लिए फार्मा कंपनी में बेच रहा हिस्सा, खरीदारों की तलाश

ऐप पर पढ़ें

फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) की दिग्गज कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों में इस साल अब तक 50 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। नुकसान झेल रहे निवेशकों एक लिए एक और बड़ी खबर आई है। चीन के अरबपति बिजनेसमैन गुओ ग्वानचांग का फोसन फार्मास्युटिकल ग्रुप (Fosun Pharmaceutical), ग्लैंड फार्मा में सबसे बड़ी हिस्सेदार है। फोसन फार्मा ग्रुप अब कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रहा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है। 

ईटी रिपोर्ट के अनुसार इस बिक्री के लिए इस चाइनीज ग्रुप ने एडवेंट इंटरनेशनल, बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया, ब्लैकस्टोन, कार्लाइल और केकेआर से संपर्क साधा है। अगर डील होती है तो यह देश की सबसे बड़ी फार्मा डील में से एक होगी। हालांकि, इस पूरे मसले पर ग्लैंड फार्मा और Fosun Pharmaceutical Group की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान 

चाइनीज कंपनी के कंट्रोल से बाहर होगी ग्लैंड फार्मा? 
चीन के Fosun Pharmaceutical ग्रुप ने साल 2017 में 1.1 अरब डॉलर में ग्लैंड फार्मा की 74 हिस्सेदारी को खरीद लिया था। इसके तीन साल बाद कंपनी ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया था। ग्लैंड फार्मा के आईपीओ की साइज 6,480 करोड़ रुपये था। बता दें, मौजूदा समय में Fosun Pharmaceutical ग्रुप की ग्लैंड फार्मा में हिस्सेदारी 57.86 प्रतिशत है। अगर हिस्सेदारी बेचने की चर्चा सही साबित हुई तो ग्लैंड फार्मा से चाइनीज ग्रुप के कंट्रोल से बाहर चली जाएगी। 

क्यों हिस्सेदारी बेच रही है कंपनी? 
29 नवंबर 2022 को ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार Fosun अपनी हिस्सेदारी घटाकर अपनी बैलेंसशीट दुरुस्त करना चाह रहा है। चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर में भारी गिरावट के बाद कंपनी की आर्थिक स्थिति को तगड़ा झटका लगा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी नए फंड्स नहीं जुटा कर पा रही है। 

वहीं, इन सबके बीच ग्लैंड फार्मा का दूसरी तिमाही में परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 20 प्रतिशत तक घटकर 241.20 करोड़ रहा है। इसके अलावा, यूरोप में Cenexi group का अधिग्रहण भी निवेशकों को आकर्षित करने में असफल रहा है। बता दें, ग्लैंड फार्मा के शेयर का भाव ग्लैंड फार्मा के शेयर का भाव मंगलवार दोपहर एक बजे बीएसई में 1.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1736.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का 52 वीक हाई 4060 रुपये और 52 वीक लो 1660 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular