ऐप पर पढ़ें
PSU कंपनी गेल इंडिया (Gail India) ने तीसरी तिमाही में खराब प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद भी निवेशकों को कंपनी पर भरोसा बना हुआ है। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव 3.30 प्रतिशत चढ़कर 97.70 रुपये के लेवल पर चला गया था। बता दें, कंपनी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में घट गया है। एक्सपर्ट का भरोसा भी इस कंपनी के शेयरों पर कायम है। इसे बाय रेटिंग मिली है।
सरकारी कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी से पहले
ब्रोकरेज फर्म Edelweiss ने इस स्टॉक को 111 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर ने भी इसे बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने 120 रुपये से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 123 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।
पब्लिक सेक्टर की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 90 प्रतिशत घटकर 397.59 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से पेट्रो रसायन और प्राकृतिक गैस मार्केटिंग कारोबार में नुकसान से कंपनी का लाभ कम हुआ है। बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,800.09 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय इस तिमाही में बढ़कर 35,939.96 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,175.60 करोड़ रुपये थी। देश की सबसे बड़ी गैस कारोबार और परिवहन कंपनी को पेट्रो रसायन कारोबार में 349 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके अलावा प्राकृतिक गैस मार्केटिंग कंपनी को भी नुकसान हुआ है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)