HomeShare Marketखरमास से पहले सोने-चांदी के रेट में तूफानी तेजी, एक ही दिन...

खरमास से पहले सोने-चांदी के रेट में तूफानी तेजी, एक ही दिन में ₹1600 महंगी हुई चांदी, चेक करें गोल्ड का रेट

ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today: खरमास 15 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है। ऐसे में आज सोमवार 13 मार्च को सोने-चांदी के रेट में तगड़ी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 970 रुपये की तेजी के साथ 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

1,600 रुपये तक उछल गई चांदी
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये उछलकर 63,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 970 रुपये की तेजी के साथ 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।”

अडानी की इस कंपनी पर फिच को जबरदस्त भरोसा, रेटिंग एजेंसी ने कहा-2030 तक नहीं है टेंशन

एक्सपर्ट ने क्या कहा?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,875 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव मजबूती के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ”सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बीच सोने की कीमतें पांच सप्ताह से अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। डॉलर में गिरावट और 2008 के वित्तीय संकट के बाद से सबसे बड़े अमेरिकी बैंक की विफलता, निवेशकों को सुरक्षित-संपत्ति अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।”
 

RELATED ARTICLES

Most Popular