HomeShare Marketक्रेडिट कार्ड के कारोबार को बेचेगा यह सरकारी बैंक, शेयरों ने दिया...

क्रेडिट कार्ड के कारोबार को बेचेगा यह सरकारी बैंक, शेयरों ने दिया 1700% का मल्टीबैगर रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपनी क्रेडिट कार्ड कारोबार शाखा- बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। इस समय कंपनी में 100 प्रतिशत स्वामित्व बीओबी के पास है।

क्या है डिटेल
एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि बीओबी ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि बीओबी का इरादा बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में अधिक मूल्य जोड़कर इसे वृद्धि के अगले स्तर पर ले जाना है। इसके लिए बैंक एक या एक से अधिक निवेशकों को 49 प्रतिशत तक हिस्सा बेचने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें-  ₹42 का यह पावर शेयर बढ़कर ₹544 पर आ गया, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी और बढ़ेगा भाव
     
BoB के शेयरों का हाल
BoB के शेयर शुक्रवार को 190.10 रुपये पर बंद हुए थे। बैंक के शेयर इस साल YTD में 2.07% चढ़े हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 93.09% और पिछले पांच साल में 64.52% चढ़ा है। वहीं, इसका मैक्सिमम रिटर्न 1,784.04% का है। इस दौरान इसकी कीमत 10 रुपये से बढ़कर 190.10 रुपये पर आ गई है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular